Weather Update: दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की सर्दी झेल रहा है. शीतलहर अपने चरम पर है. सुन्न कर देने वाली सर्दी से लोग काफी परेशान हैं और ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, घने कोहरे की वजह से सड़क यातायात, ट्रेन और विमान सेवाएं प्रभावित हैं क्योंकि विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर से भी कम रह गई है. मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-NCR में शनिवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. साथ ही यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे कुछ हिस्सों में कोल्ड डे का अलर्ट है और कल तक ठंडे दिन से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
सर्दी ने तोड़ा पांच साल का रिकॉर्ड
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है और इस सर्दी का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि यह पिछले 5 वर्षों में सबसे कम न्यूनतम तापमान है. आईएमडी ने कहा कि शहर के कई हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. हालांकि, दोपहर बाद धूप निकल आई. मौसम विभाग का ये भी कहना है की आने वाले दिनों कोहरा कम होता जाएगा और रोज धूप निकलेगी. जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक का इजाफा हो सकता है.
इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा
जहां, एक ओर दिल्ली को कोहरे से राहत मिलने वाली है. वहीं, IMD ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, असम , उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, ओडिशा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के कुछ इलाकों में सुबह के समय घने से बहुत घना छाने के अनुमान है.
कहीं बारिश, कहीं बर्फबारी
उधर मौसम विभाग ने ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 12 और 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना जताई है. इसके अलावा 15 जनवरी के आसपास तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है.