Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड में काफी कमी आई है. देश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में 20 फरवरी को बारिश हो सकती है. देश की राजधानी दिल्ली में सुबह के समय हल्का कोहरा तो दिन के समय तेज धूप निकल रही है. मौसम विभाग की मानें तो 19 फरवरी तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं.
वहीं, अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई राज्यों में बारिश होने के आसार हैं. जबकि, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और बिहार में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसी तरह, अरुणाचल प्रदेश में गरज के साथ छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है. जबकि, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल-माहे में भी अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश का अनुमान है.
इन राज्यों में दो दिन होगी बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिन तक कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान है. पूर्वी भारत में 15 फरवरी को ओलावृष्टि के साथ तूफान की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि आज बिहार-झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. जबकि, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में भी बारिश होने के आसार हैं.
यहां होगी भारी बारिश
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 17-19 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है और 18 और 19 फरवरी, 2024 को आसपास के मैदानी इलाकों में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. इस अवधि के दौरान पूरे भारत में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहेगा.
यहां पर पड़ेगा कोहरा
मौसम विभाग ने बताया कि मध्य भारत और पूर्वी भारत के अलग-अलग स्थानों पर आज सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है. अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, ओडिशा, दिल्ली समेत कई जगहों पर सुबह के दौरान घना कोहरा देखने को मिलेगा.