Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम लगातार सर्द बना हुआ है. वहीं, ठंड के साथ कोहरे ने लोगों को परेशानी और बढ़ा दी है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब सहित कई राज्यों में शीतलहर के साथ कोहरे का प्रकोप लगातार बना हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. IMD (India Meteorological Department) ने बताया कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर भारत में घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है, जबकि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर भारत में अधिक ठंडे दिन की स्थिति बनी रहगी. हालांकि, उसके बाद ठंड का असर धीरे-धीरे कम होना शुरू हो जाएगा.
मौसम विभाग के डेली बुलेटिन के मुताबिक, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 130-150 समुद्री मील की जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं. IMD ने कहा, " उत्तर भारत में इन दिनों ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिस वजह से ठंड ज्याद बढ़ गई है. अगले 3-4 दिनों के दौरान जेट स्ट्रीम की इसी तरह की तीव्रता जारी रहने की संभावना है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से इस हफ्ते पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है."
जारी रहेगा शीतलहर का कहर
आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में आज घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में भी सुबह के समय कुछ घंटों के लिए घने कोहरा पड़ने की संभावना है. इसी तरह, इन क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक शीतलहर का कहर भी जारी रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. ऐसे में लोगों को ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं.
कहां कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के बुलेटिन के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसी तरह लक्षद्वीप, दक्षिणी केरल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड में सुबह और रात के समय और उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना है.