Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है. इसके अलावा, कई राज्यों में शीतलहर के चलते भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि, अब इससे थोड़ी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने गुड न्यूज देते हुए बताया है कि उत्तर भारत में अगले दो दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा रहने वाला है. दो दिन बाद इससे धीरे-धीरे राहत मिलने लगेगी. वहीं, कड़ाके की ठंड के पीछे वजह बन रहा कोल्ड डे और गंभीर कोल्ड डे से भी राहत मिलने जा रही है. दो दिनों के बाद इसमें कमी आने लगेगी. दो दिनों के बाद यानी कि 29 जनवरी से ठिठुरन से राहत मिलने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में मिनिमम टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी होने जा रही है. धीरे-धीरे यह तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा. यानी कि कड़ाके की ठंड से और राहत मिलने जा रही है. वहीं, मध्य भारत की बात करें तो यहां भी आने वाले तीन दिनों के दौरान तीन डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ जाएगा. पश्चिमी भारत के राज्यों में अगले तीन दिनों के दौरान तीन डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी आने वाली है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3-6 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों, उत्तर पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 25-31 जनवरी तक मौसम का मिजाज पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बदलने वाला है. जिसके कारण पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है. फिलहाल, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. शुक्रवार को कश्मीर और हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.इसके अलावा, अगले 24 घंटे के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा , सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश का अलर्ट है. वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप में 27 और 28 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में पड़ेगा कोहरा
IMD के डेली बुलेटिन के मुताबिक, आज उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. जबकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब और हरियाणा में ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति संभव है.