Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में आज, 20 अप्रैल को मौसम मेहरबान होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक आज सख्त गर्मी से राहत मिलेगी और कई इलाकों में तेज हवाएं, बिजली और बारिश देखी जा सकती है. राजधानी दिल्ली में भी मौसम में नर्मी देखी जा रही है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.
देश भर में मौसम प्रणाली
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों पर है. प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण मध्य पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर बना हुआ है. असम के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ उत्तर-पश्चिम बिहार से मध्य असम पर बने चक्रवाती परिसंचरण तक फैला हुआ है. जबकि, एक चक्रवाती परिसंचरण मराठवाड़ा के ऊपर बना हुआ है.
इसके अलावा, एक ट्रफ रेखा मराठवाड़ा से आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिणी तमिलनाडु तक फैली हुई है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस 22 अप्रैल से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस मौसम गतिविधि (बारिश, आंधी, तेज हवाएं, तूफान, ओलावृष्टि,) के कारण तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. बता दें कि मौसम की गतिविधियां देर शाम और रात के समय ही बनेंगी. 21 अप्रैल को बादल छंटने के बाद तेज सतही हवाएं चलेंगी. इन स्थितियों के कारण अचानक पारा बढ़ने की संभावना नहीं है.
इन दिनों अधिकतम तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गौरतलब है, अप्रैल महीने के अंत में दिल्ली का सामान्य तापमान लगभग 38°C तक पहुंच जाता है. वहीं पंजाब, हरियाणा में भी गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. 19 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट बारिश हो सकती है.
पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट
आज से कल (21 अप्रैल) जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तूफान, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
इन इलाकों में भी बारिश का अलर्ट
पूर्वोत्तर के कई क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बारिश और आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 22 अप्रैल तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी तरह, 20 से 22 अप्रैल के बीच मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी छिटपुट हल्की बारिश संभव है. वहीं, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में भी हल्की बारिश हो सकती है.