Weather Update: बीते कुछ दिनों से दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में गर्मी का सितम/ Heat of Summer लगातार बढ़ता जा रहा है. देखा जाए तो हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में तापमान बढ़ रहा है. लेकिन वही मौसम विभाग का कहना है कि आज से लेकर 28 अप्रैल, 2024 तक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पंजाब में आंधी, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए आज के मौसम से जुड़ी अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं...
इन राज्यों को मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल, 2024 तक हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही 26-28 तारीख के दौरान हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने से गर्मी से राहत मिल सकती है. अनुमान है कि 27 अप्रैल, 2024 के दौरान उत्तर प्रदेश और दक्षिण राजस्थान में तेज सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. इस दौरान विदर्भ, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में ओलावृष्टि हो सकती है.
चिलचिलाती गर्मी से दिल्लीवासी परेशान
Delhi Weather Today: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से गर्मी लोगों के पसीने छुटा रही है. अनुमान है कि दिल्ली में दिन के समय हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. वही, तापमान की बात करें, तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 35- 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्लीवासियों को जल्द ही गर्मी से राहत मिल सकती है. अनुमान है कि दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में आने वाले कुछ ही दिनों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: देश के कई राज्यों में 29 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
लू, गर्म हवाएं और आर्द्र मौसम की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के कई स्थानों में हीट वेव की स्थिति प्रबल होने की संभावना है. साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान ओडिशा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा त्रिपुरा, केरल और माहे, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी में गर्म हवाएं और आर्द्र मौसम रह सकता है.