Weather Update: पहाड़ों में जबरदस्त बर्फबारी जारी है, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो अभी पांच फरवरी तक मौसम का यही मिजाज देखने को मिलेगा. इस दौरान बारिश की संभावना भी बनी हुई है. इसके बाद 5 फरवरी से ठंड और कोहरा बढ़ सकता है. IMD ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को जहां दिल्ली-NCR में घना कोहरा छाया रहा, तो वहीं आज (शनिवार) फिर दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के बाद दिल्ली का तापमान 18 से 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीं, 5 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जबकि, 6 और 7 फरवरी को आसमान साफ रहेगा. 5 से 7 फरवरी के बीच सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा पड़ने की भी संभावना है.
पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के डेली बुलेटिन के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 5 फरवरी तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार इस सिस्टम के कारण उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों में चक्रवाती तूफान पैदा हो गया है. जिस वजह से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है. 3 फरवरी से शुरू होने वाले पश्चिमी विक्षोभ द्वारा उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की भविष्यवाणी की गई है. जिससे जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी.
मौदानों में ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया है. IMD के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विज्ञानियों ने शनिवार को विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में लगभग 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज सतही हवाओं के बारे में भी चेतावनी जारी की है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
वहीं, स्काईमेट वेदर के अनुसार उत्तरी मध्य प्रदेश में 4 और 5 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में आज
हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर के राज्यों सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी आज हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जबकि, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है.