Weather Update: उत्तर भारत के राज्यों में ठंड ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है. लोग अलाव जलाकर खुद को ठंड से बचाने को मजबूर हैं. वहीं, इस कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज (4 फरवरी) से उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों पर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इसके असर से, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में और कल (4 फरवरी) बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो 4 और 5 फरवरी को उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
दिल्ली में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की मानें तो आज देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज बारिश के आसार हैं. जिससे तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में शनिवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के डेली बुलेटिन के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 5 फरवरी तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार इस सिस्टम के कारण उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों में चक्रवाती तूफान पैदा हो गया है. जिस वजह से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी.
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. वहीं, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश संभव है. तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, बिहार के कुछ हिस्सों में आज घना कोहरा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया है. जिससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. वहीं, दक्षिण के राज्यों में मौसम में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा.