Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कंपकंपाती ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. उत्तर भारत के लोगों पर मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है. एक ओर लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर अब कोहरा, बारिश और बर्फबारी के अलर्ट ने लोगों को और सहमा दिया है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में शीतलहर जारी है. इतना ही नहीं, कोहरे ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. अब मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले दिनों में सर्दी का सितम अपने चरम पर हो सकता है. तो चलिए जानते हैं कहां-किस राज्य में कैसे हैं सर्दी के हालात.
मौसम विभाग ने क्या अपडेट दिया
मौसम विभाग यानी आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर और यूपी-बिहार में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. इतना ही नहीं, अब मौसम का ट्रिपल अटैक भी दिखने वाला है. क्योंकि सर्दी के बाद अब बर्फबारी और बारिश भी देखने को मिलेगी. IMD ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में आज यानी 18 जनवरी को हल्की और मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इतना ही नहीं, इन पहाड़ी राज्यों में बर्फाबारी भी हो सकती है. साथ ही पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों वाले राज्यों में होगा और इस तरह से सर्दी का सितम और भी बढ़ जाएगा.
आज कहां-कैसा रहेगा मौसम
मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काइमेट के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तर भारत में शीतलहर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो अभी एक-दो दिन सर्दी के सितम से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पंजाब, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में आज और कल गंभीर ठंडे दिन की स्थिति हो सकती है. बताया जा रहा है कि धूप भी नहीं निकलेगी और सुबह-शाम घना कोहरा रहेगा. उत्तर प्रदेश और बिहार के कई स्थानों, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति हो सकती है. इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश, असम, त्रिपुरा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी घना कोहरा छा सकता है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी तरह, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने के आसार हैं. जबकि, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की बारिश होने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के हिस्सों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.