Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में हर दिन तापमान बढ़ता जा रहा है. ये सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है. वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी देखी जा रही है. हालांकि पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर देखने को नहीं मिल रहा है. इस बीच कई राज्यों में आज भी बारिश और ओलों का अलर्ट है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.
देश भर में मौसम प्रणाली
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, विदर्भ के पश्चिमी भागों और उससे जुड़े इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. उत्तरी झारखंड और इससे सटे इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से उत्तरी झारखंड से लेकर उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और मेघालय से गुजरते हुए मणिपुर तक फैली हुई है. एक ट्रफ रेखा पूर्व मध्य और दक्षिण पूर्व अरब सागर से लेकर उत्तरी केरल और कर्नाटक तट से गुजरते हुए निचले स्तर पर उत्तरी महाराष्ट्र तट तक फैली हुई है.
पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जा सकता है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, जो 66 डिग्री पूर्व देशांतर से लेकर 32 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर तक चल रही है. पहला पश्चिमी विक्षोभ 23 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है.
दिल्ली में बढ़ रही गर्मी
दिल्ली में आज, 23 मार्च को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिल्ली में गुरुवार को तेज हवाएं चलीं. 24 से 26 मार्च तक भी यहां तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि इन दिनों तापमान में भी बढ़त देखी जाएगी. पूरे मार्च दिल्ली में मौसम शुष्क बना रहेगा.
कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का अलर्ट
इसके अलावा, स्काईमेट के मुताबिक, 23 मार्च को गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और उसके बाद कम हो जाएगी. वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है.
पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी संभव है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश के साथ 1 या 2 बार मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है. इसके अलावा, पंजाब और आसपास के इलाकों में भी बारिश होने के आसार हैं.