Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, और बिहार में ठंड बढ़ती ही जा रही है. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में घना कोहरा भी छाया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे उत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों तक ठंड ने राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. वहीं पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. मौजूदा समय में कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. जिससे ठंड और बढ़ी है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर के मैदानी इलाकों में हवा चलने के साथ धूप खिल सकती है. लेकिन इससे ठंड में राहत मिलने के आसार बेहद कम हैं.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार (12 जनवरी) को दिल्ली के सभी इलाकों में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. राहत की बात ये है कि अब कोहरे की परत धीरे-धीरे कम होने लगी है. इसकी वजह से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं लोगों को दिन के समय ठंड से राहत मिल सकती है. जहां, एक ओर उत्तर भारत मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं दक्षिण भारत में बारिश का दौर लगातार जारी है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है.
IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग के डेली बुलेटिन के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड देखने को मिलने वाली है. IMD ने अगले कुछ दिनों के लिए इन राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी सुबह-शाम के समय शीतलहर चल सकती है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के ग्वालियर और भिंड में ओले गिरे है. इसके साथ ही केरल और महाराष्ट्र में भी बारिश देखने को मिली है. जबकि, अगले 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है. इसी तरह पहाड़ी इलाकों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान बर्फबारी और हल्की बारिश हुई है. इससे मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है. वहीं, आने वाले दिनों में बारिश होने की वजह से कड़ाके की ठंड के साथ तापमान भी गिर सकता है.