Weather Update: नए साल की शुरुआत के साथ ही, मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों तक ठिठुरन वाली ठंड की शुरुआत हो गई है. उत्तर भारत के राज्यों में घना कोहरा भी लोगों को परेशान करने लगा है. आज यानी 3 जनवरी को उत्तर भारत के कई इलाकों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई. मौसम विभाग की मानें तो अभी उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले तीन दिनों तक घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा, जिससे ठंड में इजाफा होगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया है.
IMD के मुताबिक, अगले तीन दिनों के लिए उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के हिस्सों में घने कोहरा छाए रहने की संभावना है तो वहीं राजधानी दिल्ली में आज भी न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान है. इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
इन राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा में आज और कल कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 5 से 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. IMD का कहना है कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की उम्मीद है, इसके बाद कोहरा धीरे-धीरे कम हो जाएगा.
दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर, अगले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसी तरह दक्षिणी तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी आज हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर और उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में भी 4 जनवरी से हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.
यहां-यहां पड़ेगा घना कोहरा
रिपोर्ट के मुताबिक, 3 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर पूर्व भारत में घना कोहरा छाया रह सकता है. पंजाब में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान घना से बहुत घना कोहरा पड़ने का अनुमान है. इसी तरह, अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भी बहुत घना कोहरा पड़ने का अनुमान है. कुल मिलकार देखें तो अगले कुछ दिनों तक कोहरे से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं.