Weather Update: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड के कारण लोगों की हालत खराब हो रही है. ज्यादातर राज्यों में इस वक्त भयानक सर्दी पड़ रही है और लोग जगह-जगह पर अलाव जलाकर बैठे देखे जा रहे हैं. लगभग सभी राज्यों में शीतलहर भी देखने को मिल रही है. कोहरे के कारण ट्रेनों के लेट होना लगातार जारी है. आइए जानते हैं कि मौसम विभाग के मुताबिक, देश के विभिन्न इलाकों में आज मौसम का हाल कैसा रहेगा?
दिल्ली में कंपाएगी ठंड
राजधानी दिल्ली में बुधवार को बारिश का पूर्वानुमान था लेकिन पूरे दिन कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. यहां के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर रखा है. मौसम विभाग की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में आज भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. आज यहां अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के अनुमान है.
इन राज्यों में कोल्ड अटैक
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में लोगों की परेशानी और बढ़ने वाली है, क्योंकि सर्दी का सितम जारी रहने वाला है और फिलहाल लोगों से इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है. IMD के मुताबिक, आज राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में भीषण से बहुत भीषण ठंडा दिन होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया है.
अगले 24 कैसा रहेगा मौसम?
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. पंजाब के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे तक कोल्ड से लेकर सीवियर कोल्ड रहने की संभावना है. वहीं, राजस्थान में 10 जनवरी को एक-दो स्थानों पर कोल्ड डे रहेगा. इसी तरह, पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों पर बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान है. गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा तमिलनाडु, केरल और तटीय कर्नाटक में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, लक्षद्वीप और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में मध्यम बारिश होने का अनुमान है.