Weather Update: देश में अब तेज गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि, पश्चिमी विभोक्ष के असर के चलते उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मौसम ने करवट बदली है. शनिवार को उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और बूंदाबांदी हुई. वहीं, मौसम विभाग ने आज (14 अप्रैल) भी इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो आज मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव देखने को मिलेगा, जिसके कारण 14 से 16 अप्रैल के बीच बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है.
देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ, जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, लगभग 76 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 26 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है. वहीं चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ ईरान और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 3.1 और 12.6 किमी ऊपर है.
इसके अलावा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है. उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से गुजरात और कोंकण के होते हुए एक निम्न दबाव की रेखा तटीय कर्नाटक तक बनी हुई है. बिहार और इससे जुड़े इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मराठवाड़ा और इससे सटे महाराष्ट्र पर है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में तेज गर्मी का दौर शुरू चुका है. इस समय दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है, जिसकी वजह से दिन में चिलचिलाती हुई गर्मी पड़ रही है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि 14 और 15 अप्रैल के बीच देश की राजधानी के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसके चलते तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: IMD Alert: गर्मी से मिलेगी राहत! कई राज्यों में होगी बारिश और ओलावृष्टि, IMD ने जारी किया अलर्ट
देश के मौसम का हाल
IMD के डेली बुलेटिन के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे) हो सकती हैं. वहीं आज गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इसके अलावा 14 से 16 अप्रैल के बीच तेलंगाना, केरल, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे) हो सकती हैं. आज पश्चिमी हिमालय में छिटपुट हल्की वर्षा और बर्फबारी संभव है और 14 से 15 अप्रैल के बीच तीव्रता और फैलाव में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है.
14 और 15 अप्रैल को जम्मू कश्मीर और 15 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी संभव है. 14 से 15 अप्रैल के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में छिटपुट गरज, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं 14 से 16 अप्रैल के बीच राजस्थान में गरज, धूल भरी आंधी और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. ऐसे में किसानों को सतर्क रहने को कहा गया है.