Weather Forecast: उत्तर भारत में कुछ दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. लेकिन मौसम की यह शांति कुछ दिनों तक है. दरअसल, बताया जा रहा है कि बहुत जल्द मौसम एक बार फिर से करवट लेना वाला है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट (IMD Report) के मुताबिक, मार्च की 30 या 31 तारीख से देशभर के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि (rain and hail) की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. ऐसे में IMD ने कई बड़े शहरों के लिए पूर्वानुमान और चेतावनी जारी कर दी है.
दिल्ली में आज के मौसम का हाल
आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में हल्की गर्मी बनी रहेगी. देखा जाए तो मौसम के इस अचानक बदलाव के चलते लगभग हर घर में एक न एक व्यक्ति बीमारी की मार को झेल रहा है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि दिल्ली में जल्दी भी फिर से मौसम करवट लेगा यानी की 30 मार्च के दिन से दिल्ली-NCR में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई हैं.
मौसम का नया दौर आने की संभावना
भारत के कई राज्यों में मौसम की स्थिति को देखते हुए IMD ने मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी जारी कर दी है. दरअसल, उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में 30 और 31 मार्च, 2023 को बारिश के साथ आंधी की गतिविधि का एक नया दौर आने की संभावना है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 30 और 31 तारीख को ओलावृष्टि हो सकती है.
IMD के मुताबिक, 30 मार्च, 2023 को छत्तीसगढ़, विदर्भ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना है. साथ ही बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट से लेकर बड़े पैमाने पर बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: मार्च के आखिरी दिनों में फिर से बारिश का दौर होगा शुरु, कई शहरों में आज चलेंगी आंधी
दक्षिण भारत: तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना में हल्की/मध्यम बारिश के साथ गरज और तेज हवाएं चलने की संभावना है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आज से 31 मार्च, 2023 के दौरान रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में हल्की बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.