देश के मौसम में लगातार बदलाव जारी है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में बारिश और तूफान की संभावना है. हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और उत्तर प्रदेश, राजस्थान में गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं बिजली गिर सकती है. जबकि तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, कराईकल और माहे बारिश होगी. वहीं मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा लक्षद्वीप क्षेत्र और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने का कारण पश्चिमी विक्षोभ है.
अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.जबकि केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश संभव है. जबकि जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
बदलते मौसम के बीच राजस्थान में ठंड ने दस्तक दे दी है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अलग-अलग जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसी के साथ प्रदेश में बारिश का सिलसिला भी कई इलाकों में जारी है.
इसे भी पढ़ें- Weather Update: आज देश के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
मध्य प्रदेश का कैसा रहेगा मौसम
पिछले तीन दिन तक मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव जारी है. ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग समेत प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश हुई. इससे गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. हालांकि, 22-23 अक्टूबर को नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने की संभावना है.