देशभर के कुछ राज्यों में बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते तापमान में बढ़ी गिरावट देखने को मिली है. लेकिन अब संभावना है कि आज से भारत के कई हिस्सों में गर्मी का कहर भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में यह भी अनुमान है कि तूफान के चलते ज्यादातर राज्यों में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी है. मौसम परिवर्तन को देखते हुए IMD ने भविष्यवाणी जारी कर दी है.
दिल्ली में बारिश की संभावना
बीते कुछ दिनों से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश से तापमान में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है. लेकिन वहीं दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश होने के बाद दोपहर के समय उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अगर हम आज की बात करें, तो दिल्ली में आज IMD का कहना है कि आज दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना है और साथ ही हल्की बारिश की भी चेतावनी जारी की है. इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि आज न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
अगले 24 घंटे में इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आने वाले 24 घंटे को अंदर सिक्किम, असम, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.
यह भी अनुमान है कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा उत्तर पूर्व राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और रायलसीमा में छिटपुट बारिश हो सकती है. इसके अलावा IMD ने इन शहरों में तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की है.
यहां चलेगी लू
मौसम विभाग की मानें तो आज से विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में प्रंचड लू चलने की चेतावनी जारी की है. देखा जाए तो आज भी इन इलाकों में लू चलीं. ऐसे में IMD ने लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह भी जारी की है. ताकि वह लू (Loo) की मार से बच सकें.