उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में आज फिर से मौसम की स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा. जैसे आप जानते हैं कि आज 26 जनवरी का दिन है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस का समारोह है, ऐसे में दिल्ली में बारिश लोगों को भीगा सकती है. तो आइए IMD के मुताबिक आज के मौसम का हाल जानते हैं...
दिल्ली में आज पुरे दिन छाए रहेंगे बादल (Today it will be cloudy all day in Delhi)
बीते कुछ दिनों से दिल्ली-NCR में मौसम साफ था, लेकिन कल से दिल्ली व इसके आस-पास सट्टे इलाकों में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह से दिल्ली में हल्का कोहरा व ठंड बनी हुई है. बीती रात को दिल्ली में कुछ इलाकों खासतौर पर यमुना के पास स्थित इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी. इसी के चलते आज मौसम विभाग ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी में बारिश होने की संभावना जताई है. यह भी बताया गया है कि आज दिल्ली के कई इलाकों में पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी (Snowfall in Hilly Areas)
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक के बारिश का सिलसिला जारी है और साथ ही बर्फबारी भी हो रही है, जिसके चलते यहां के लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं तापमान की बात करें तो पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान माइनस डिग्री तक पहुंच गया है. यह भी बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक उत्तराखंड के नैनीताल, हिमाचल प्रदेश के मनाली में बारिश के साथ बर्फबारी का दौर कायम रहने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में छाया घना कोहरा, उत्तर भारत में फिर से ठंड ने दी दस्तक
इन शहरों में कोहरा और शीतलहर जारी (Fog and cold wave continues in these cities)
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, असम और त्रिपुरा के इलाकों में अभी भी सुबह और शाम के समय घना कोहरा व शीतलहर का प्रकोप जारी है. IMD ने इन शहरों में मौसम की यह स्थिति अगले 3 दिनों तक बनी रहने की संभावना जताई है.