Weather News Today: भारत के ज्यादातर राज्यों में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. लेकिन वही, कुछ राज्यों में अभी भी लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तपती धूप के चलते तापमान काफी अधिक बना हुआ है और वही, बीते दो दिन से दिल्ली में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान मानसून सामान्य स्थिति से दक्षिण में बने रहने की संभावना है.
IMD का यह भी कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. ऐसे में आइए आज के मौसम का हाल कैसा रहने वाले हैं. इसके बारे में जानते हैं...
IMD के अनुसार मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम, केरल , लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा में छिटपुट बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
IMD के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, कच्छ, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही इस दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में गरज, बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वही, अगले 5 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली और हरियाणा का मौसम हाल
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक , दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग जिलों में 20 जुलाई को बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़ में गरज और बिजली के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है.
पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम का हाल
आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.