देश की राजधानी दिल्ली में बेशक इस बार मानसून की अच्छी बारिश अभी तक देखने को नहीं मिली हो, लेकिन बाकी राज्यों में मानसून की बारिश कहर बनकर बरसी है.
आलम ये है कि अभी भी इसका प्रभाव कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. कई शहरों में बारिश के पानी की वजह से बाढ़ जैसे हालात अभी भी बने हुए हैं. ताजा उदहारण बेंगलुरु का ही देख लीजिए. यहां पांच सितंबर की रात बारिश के पानी से अभी भी शहर लबालब भरा हुआ है. कहा जा रहा है कि बीते 90 सालों में शहर ने ऐसी बारिश नहीं देखी गई.
जानें, मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों के लिए बारिश का बड़ा अपडेट जारी करते हुए कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग की मानें, तो देश के दक्षिणी प्रायद्वीप और पूर्वोत्तर भागों में भारी बारिश से फिलहाल राहत के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं, इसलिए मौसम विभाग ने दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है.
बाकी राज्यों में बारिश की स्थिति पर एक नजर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, यहां 9 सितंबर से हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
बिहार के लिए मौसम विभाग ने 25 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात के आसार भी जताए गए हैं, इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग की मानें, तो अगले दो दिनों तक राज्यभर में ऐसा ही मौसम बना रह सकता है.
वहीं अगर बात राजस्थान के मौसम की करें, तो यहां अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश के कोई संकेत नहीं है. मौसम विभाग की मानें, तो राज्य में मानसून कमजोर हो गया है. हालांकि फिर से मानसून सक्रिय होने की संभावना भी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Weather Report: दक्षिण भारत में बारिश का कहर जारी, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
बारिश से बेहाल बेंगलुरु में अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों में लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगान, कर्नाटक, पुडुचेरी और कराईकल में झमाझम बारिश का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग ने ओडिशा के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है.
मौसम विभाग की मानें, तो उत्तर पश्चिम में अगले पांच दिनों तक बारिश में कमी देखने को मिलेगी, लेकिन 8 सितंबर से पूर्वी तट और महाराष्ट्र में तेज बारिश हो सकती है.