उत्तर भारत में एक बार फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. देश के ज्यादातर लोग गर्मी से राहत की उम्मीद मानसून (Monsoon 2022) से लगा रहे हैं. इस बेचैन करने देने वाली गर्मी से निजात पाने के लिए सबकी नजरें अब मानसून की बौछार पर टिकी हुई हैं.
आपको बता दें कि एक बार फिर से देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली के कई हिस्सों , पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में अलग कुछ दिनों तक भीषण लू चलने की संभावना है. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि, पूर्वोत्तर के कई राज्यों में आज हल्की बारिश भी हो सकती है.
भारत के इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग की मानें, तो आज एक बार फिर से दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Temperature in Delhi) 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज गर्म हवाओं की मार का सामना करना पड़ेगा. इसके चलते आज न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. आज दिनभर यूपी में तेज धूप खिली रहेगी.
ये भी पढ़ें : मानसून की धीमी पड़ी रफ्तार, क्या इस साल बारिश में होगी देरी!
वहीं बिहार में भी आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका जताई जा रही है. इसके अलावा अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर, मुंबई, गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में सिक्किम, अंडमान, निकोबार, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जिसके चलते यहां के लोगों को चिपचिपाती गर्मी से राहत की सांस मिल सकती है. इसके अलावा IMD की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र, गुजरात, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि, इन राज्यों में जून के पूरे महीने में भारी बारिश भी हो सकती है.