देशभर में लगभग सभी राज्यों में ठंड बढ़ चुकी है. दिल्ली-NCR में भी अब कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. तेजी से बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तर भारत के लिए चेतावनी जारी की है.
दरअसल आने वाले 3-4 दिनों में कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा और साथ ही तापमान में भी गिरावट जारी रहेगी. तो आइए आपके शहर के मौसम का हाल के बारे में जानते हैं...
दिल्ली में बढ़ी ठंड (Increased cold in Delhi)
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से ठंड तेजी से बढ़ रही है. अगर हम आज सुबह की बात करें तो दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा और सर्द हवाएं चल रही हैं. ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक कोहरा और तेज सर्द हवाएं चलने की संभावना हैं. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान और भी अधिक लुढ़क सकता है.
मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप
जैसे कि आप जानते हैं कि आए दिन तापमान में परिवर्तन हो रहा है. देखा जाए तो भारत के विभिन्न राज्यों में शीतलहर ने अपना प्रकोप धीरे-धीरे दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे में तापमान प्रतिदिन गिरता जा रहा है.
आपको बता दें कि बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई इलाकों में आने वाले 5 दिनों तक धुंध छाए रहने की पूरी संभावना है और साथ ही यहां के लोग शीतलहर के प्रकोप का भी सामना कर सकते हैं.
इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो आज कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 19 दिसंबर की रात को तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं.
ऐसे में यहां के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. देश के बाकी इलाकों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई गई है.