Weather Today Update: बीते दो दिनों से भारत के विभिन्न राज्यों में तेज आंधी-तूफान और बारिश होने से गर्मी में थोड़ी राहत मिली है. लेकिन वही, आज से दिल्ली और इसके आस-पास के सटे इलाकों में तापमान फिर से बढ़ने लगा है. देखा जाए तो सुबह से ही इन शहरों में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि 14 मई को भारत के अलग-अलग राज्यों में फिर से बारिश होने से तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है.
IMD द्वारा जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 13 से 16 मई, 2024 के दौरान राजस्थान में बारिश होने के साथ धूल भरी आंधी/तूफान के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल-
दिल्ली में अब पड़ेगी चिलचिलाती गर्मी
जैसा कि आप जानते हैं कि बीते दो दिन पहले दिल्ली और अन्य कई राज्यों में तेज हवाएं चलने से मौसम में बदलाव देखा गया है. वही, अब मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम का हाल के लेकर रिपोर्ट जारी कर दी है. IMD के अनुसार, आज से दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी पड़ सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 16 मई, 2024 तक लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि दिल्ली में इस पूरे सप्ताह न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
IMD की चेतावनी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज से जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश की संभावना है. 13 मई और 14 मई, 2024 को उत्तराखंड में गरज, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि 16 मई, 2024 के दौरान राजस्थान में बारिश होने की संभावना है. साथ ही पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी/तूफान के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की चेतावनी जारी की गई है.
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश और दक्षिण राजस्थान के मैदानी इलाकों में तेज सतही हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चल सकती है. आज मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र में भी बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. 13 मई, 2024 को छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. 13-14 मई, 2024 के दौरान बिहार और झारखंड में बिजली और तेज़ हवाएँ (30-40 किमी प्रति घंटे) और अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 13 से 15 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है.