देश के कई इलाकों में बारिश के चलते गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि अगले दो दिनों तक राजस्थान में तेज हवाओं व गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है. वहीं, केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में अगले 5 दिनों तक गरज-चमक व तेज हवाओं के साथ वर्षा जारी रह सकती है. इसके अलावा, आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
इन इलाकों में पड़ेगी गर्मी
शनिवार को तेलंगाना, झारखंड, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं, आज इन इलाकों में तापमान सामान्य से 4-7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान मध्य भारत के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार और पश्चिम बंगाल के साथ सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में आज लू की भी स्थिति बन रही है. वहीं, नम हवा व उच्च तापमान के कारण, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में आज लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
यहां होगी बारिश
आज राजस्थान और ओडिशा के कई हिस्सों में गरज-चमक व तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की आशंका है. जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में केवल बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.
दक्षिण-पश्चिम अरब सागर, लक्षद्वीप क्षेत्र, अंडमान सागर और दक्षिण बंगाल की खाड़ी में तेज हवा (65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार) चलने की संभावना है. ऐसे में मछुआरों को इन क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है.