Aaj ka Mausam: भारत में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला है. मौसम विभाग ने अनुसार, देश के कई राज्यों में शुक्रवार की रात को भी बू्ंदाबांदी के साथ भारी बारिश देखने को मिली है. इसके अलावा हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में ठंड भी बढ़ गई है. वहीं, अगर हम आज की बात करें, तो IMD के मुताबिक, आज दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ इन क्षेत्रों के तापमान में भी आज भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. अनुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, सिक्किम, असम, केरल और जन्मू-कश्मीर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
ऐसे में आइए मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार, आज देशभर में मौसम का स्थिति कैसे रहने वाली है. इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-
अगले 24 घंटे के दौरान इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई अपडेट के अनुसार, अगले 24 घंटे के समय पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, सिक्किम, असम, केरल, जन्मू-कश्मीर और अन्य कई राज्यों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा आज कोंकण, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, आज IMD का अनुमान है कि लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और रायलसीमा में हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली में आज का मौसम
दिल्ली में बीते दो दिनों हल्की बारिश हो रही है. अनुमान है कि आज भी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके बाद दिल्ली में आज से ठंड और कोहरा बढ़ने की संभावना है.
दिल्ली में बारिश होने से प्रदूषण से भी दिल्लीवासियों को काफी राहत मिली है. अनुमान है कि आज और आने वाले कल दिल्ली में हल्के बादल छाएं रहने की संभावना है.