पिछले कुछ दिनों से लोग देशभर में भारी बारिश का सामना कर रहे हैं. इसके चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जलजमाव की स्थिति तक उत्पन्न हो गई है. यहां तक कि देश के कई शहरों में भारी वर्षा के कारण यातायात भी बाधित हो गया है. अगर आज की बात करें तो लो प्रेशर के चलते राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में चक्रवात की संभावना जताई जा रही है.
पिछले 24 घंटों का हाल
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात से केरल क्षेत्र तक अपतटीय ट्रफ रेखा बनी हुई है. तमिलनाडु और उससे सटे बंगाल की खाड़ी में भी चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड के कई जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा हुई है. वहीं, महाराष्ट्र के साथ-साथ तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी मध्यम वर्षा गतिविधि देखी गई. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग इलाकों में छिटपुट बारिश दर्ज की गई है.
अगले 24 घंटों का हाल
अब अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल के अधिकतम इलाकों में आज गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. कुल मिलाकर, आज देश के लगभग सभी इलाकों में लोग माध्यम व भारी बारिश का अनुभव कर सकते हैं. आज किसी भी जगह पर गर्मी पड़ने की संभावना नहीं है.
आज अरब सागर के आसपास के हिस्सों में 45-55 किलोमीटर से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. विशेष रूप से केरल व कर्नाटक के तटीय इलाकों में इसका असर देखने को मिल सकता है. ऐसे में मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है.
सोर्स- स्काईमेट वेदर