जैसा कि आज जानते हैं कि उत्तर भारत में होली के बाद से मौसम में बदलाव हो रहा है. कहीं गर्मी की मार तो कहीं हल्की ठंड का सिलसिला बना हुआ है. देखा जाए तो देश के ज्यादातर राज्यों में पारा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ रहीं हैं.
बता दें कि कुछ राज्यों में तो लोगों ने अभी तक अपने कंबल को भी नहीं रखा है. दरअसल, अभी भी सुबह और रात के समय कुछ शहरों में हल्की ठंड (mild cold) महसूस हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग के द्वारा आज की ताजा अपडेट जारी (Latest update of IMD) कर दी गई है.
दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से मौसम साफ है. लेकिन शाम के समय कुछ इलाकों में तेज हवाओं का दौर जारी है. ऐसे में IMD ने 13 मार्च, 2023 तक दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना जताई है और साथ ही हल्की बूंदाबांदी होने के आसार है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सयिस तक दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग (IMD) का यह भी कहना है कि दिल्ली-NCR में 14-15 मार्च को गरज के साथ बारिश हो सकती है.
इन शहरों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 और 14 तारीख को हिमालय और राजस्थान में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. साथ ही उत्तराखंड में बिजली गिरने और ओले गिरने की संभावना है और जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित पर बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
IMD का यह भी कहना है कि 13 से 15 मार्च को पश्चिम मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, पूर्वी गुजरात, महाराष्ट्र, में व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
अधिकतम तापमान (Maximum Temperature)
दक्षिण पश्चिम राजस्थान, कोंकण और पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल में कुछ हिस्सों में 35-37 डिग्री सेल्सियस और मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तटीय, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, गोवा, आंतरिक महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पृथक स्थान में 30-35 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रह सकता है.
मौसम विभाग (IMD) की अपडेट के मुताबिक, आज यानी 12 मार्च, 2023 को कोंकण और सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है.