Weather Update: बीते कुछ दिनों से भारत के विभिन्न राज्यों में ठंड का कहर लगातार बना हुआ है. देशभर के अलग-अलग राज्यों में जनवरी की पहली तारीख से ही घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, बिहार और दक्षिण राजस्थान समेत अन्य कई राज्यों में कुछ दिनों से तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है. IMD के मुताबिक, दिल्ली-NCR और इसके आस-पास सटे इलाकों में आने वाले कुछ दिनों तक घने कोहरे के साथ शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है. अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत के इलाकों में ठंड में वृद्धि हो सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज देशभर में मौसम की स्थिति कैसी बनी रहेगी.
शीतलहर का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, 6 जनवरी, 2024 तक पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है.
बारिश का पूर्वानुमान
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, 8 जनवरी, 2024 तक तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा 06 जनवरी तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड छिटपुट बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 7 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस दौरान इन शहरों में सुबह के समय कुछ घंटों तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति की संभावना है.
बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भी सुबह के समय घने कोहरे छाया रहेगा. साथ ही जम्मू के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: देशभर के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड का कहर, IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 7 जनवरी, 2024 तक घने कोहरे होने की संभावना है.