मौसम के मिजाज में इनदिनों तेजी से बदलाव हो रहा है. वही, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. हालांकि दोपहर के वक्त धूप के कारण प्रदूषण का स्तर हवा में कम है. भारतीय मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिनों में दिल्ली में सुबह और शाम ठंड का एहसास बढ़ेगा. जबकि दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से ज्यादा रह सकता है. वही उत्तराखंड में इस सप्ताह आंशिक बादल छाए रहने की वजह से ठंड में इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन दिन व रात के तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
निम्न दबाव का क्षेत्र पूर्वोत्तर भारत पर है. यह सिस्टम कमजोर हो रहा है और जल्द ही यह निष्प्रभावी हो जाएगा. बंगाल की खाड़ी पर एक नया चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिमी भागों पर विकसित हो गया है. इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी पर उत्तरी अंडमान सागर और इससे सटे भागों पर 29 अक्टूबर को एक नया निम्न दबाव क्षेत्र विकसित हो सकता है. अरब सागर पर भी कर्नाटक के तटों के पास एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम पूर्वानुमान
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा के कुछ हिस्सों और महाराष्ट्र के कुछ भागों से आज वापस लौट सकता है. अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. असम, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, विदर्भ, मराठवाड़ा, तटीय ओडिशा, जम्मू कश्मीर के उत्तरी भागों, गिलगित बाल्टिस्तान और मुज़फ्फराबाद में छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.