Weather Update: दिवाली आने में अभी कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन देश के कई राज्यों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है. आज देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जताया है.मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई में अभी भी दो से तीन दिन का वक्त लग सकता है.आइए, जानते हैं देशभर के ताजा मौसम का हाल..
दिल्ली में छायी धुंध की चादर, जानें मौसम का पूर्वानुमान
मानसून ने विदाई के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिनों अपना असर दिखाया,कई दिनों तक झमाझम बारिश देखने को मिली. यही वजह है कि बारिश के बाद हल्की ठंड लोगों को महसूस होने लगी है. खासकर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने ये ठंड महसूस की. साथ ही ठंड के साथ लोगों ने धुंध की चादर में लिपटी राजधानी को भी देखा.
आज शुक्रवार की सुबह दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों में धुंध की चादर नजर आई. हालांकि फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन-चार दिनों तक आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. इस दौरान रात और सुबह के वक्त हल्की ठंड का अहसास होगा.
उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति
उत्तर प्रदेश (UP) में फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है और बारिश के आसार नहीं है. राज्य के अलग-अलग जिलों में सुबह और शाम में गुलाबी सर्दी ने दस्तक दी है. मौसम केंद्र लखनऊ के पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य में 19 अक्टूबर तक मौसम साफ बना रहेगा. हालांकि इन सब के बीच प्रयागराज में भारी बारिश से गंगा, यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, इससे जिले के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, वहां बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Snowfall & Fog: दिल्ली में कोहरे की एंट्री, बर्फबारी से चांदी जैसे चमकने लगे पहाड़, जानें IMD का पूर्वानुमान
जानें,बाकी राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, आज शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुड्डुचेरी, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भी आज मौसम विभाग ने बारिश की संभावना व्यक्त की है.