दक्षिणीअरब सागर के मध्य भाग में कम दबाव का क्षेत्र बना रहा है. इसके बाद ये कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ेगा जोकि अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में एक डिप्रेशन पैदा करेगा.इस सिस्टम की वजह से तमिलनाडु के तटीय भागों तक एक ट्रफ रेखा बनी है. इस निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से देश के कुछ हिस्सों में चक्रवाती हवाएं चलने के आसार हैं. दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य अरब सागर में 21 और 22 नवंबर को शुरू में 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, फिर इन हवाओं की गति बढ़कर 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
बर्फबारी, ओले और शीतलहर को लेकर क्या है बड़ी खबर?(Snow fall, hail and Cold wave condition)
अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने के साथ-साथ बिजली कड़कने की संभावना है और कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी बिजली की चमक के साथ कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी और ओले पड़ेंगे. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र यानी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊपरी हिस्सों में कहीं-कहीं बर्फ पड़ने की संभावना है. जबकि हरियाणा और दिल्ली में कुछ जगह शीतलहर चलने का अनुमान है. पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भी कहीं-कहीं शीतलहर चलेगी.
Rainfall: देश के किन हिस्सों में होगी बारिश?
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगह भारी बारिश का अनुमान है. वहीं दो दिन तमिलनाडु और पुडुचेरी में कहीं-कहीं हल्की बरसात की उम्मीद है. अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों हल्की बारिश से मध्य बारिश हो सकती है. असम, मेघालय और पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगह हल्की वर्षा संभव है. मध्य महाराष्ट्र में एक-दो जगह बूंदाबांदी होने की संभावना है. जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 22 नवंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्य बारिश का अनुमान है.
पिछले 24 घंटों के दौरानक्या रही मौसम की हलचल?(Weathercondition in last 24 hours)
पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और गांगेय पश्चिम बंगाल में कुछ जगह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी अलग-अलग जगह गरज के साथ तेज हवाएं चली और बादल बरसे. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कुछ स्थानों पर मध्य से भारी वर्षा हुई. उधर झारखंड और मराठवाड़ा में गरज के साथ तेज हवाएं चली. अगर हिमपात की बात करे तो जम्मू और कश्मीर के ऊपरी इलाकों में कहीं-कहीं बर्फबारी हुई.
तापमान में क्या होगा बदलाव?(Temperature condition)
पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई. वैसे तो अभी देश के कई इलाकों में तापमान में भारी बदलाव की संभावना नहीं, लेकिन मध्य भारत के ज्यादातर इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तापमान कम हो सकता है. इसके बाद पूर्वी भारत के तापमान में गिरावट आएगी.