भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज़ देश के सभी राज्यों में मौसम असमान्य बना रहेगा. कहीं तेज़ बारिश की उम्मीद है, तो कहीं मौसम शुष्क रहेगा. विभाग के मुताबिक गुजरात और ओडिशा के अधिकतर जिलों में भारी वर्षा की संभावना है. वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ के अलावा मध्य महाराष्ट्र के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है.
यहां जारी हुई चेतावनीः
मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में भारी आंधी-पानी होने की भविष्यवानी की है. उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, एवं उप-हिमालयी क्षेत्रों में मूसलाधार बरसात होने की संभावनाएं बनी हुई है. ऐसे में यहां लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. वहीं पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर भी झमाझम बरसात के आसार बने हुए हैं. जबकि तेलंगाना, दक्षिण कर्नाटक और तमिलनाडु के क्षेत्रों में बारिश अगले 48 घंटों में कभी भी हो सकती है.
यहां नहीं होगी बारिशः
जम्मू-कश्मीर और दक्षिणी पंजाब के लोगों को थोड़ा इंतेजार करना होगा. यहां बारिश की उम्मीद फिलहाल कम है. मौसम विभाग के मुताबिक इन क्षेत्रों से सटे हरियाणा तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश की फिलहाल कोई संभवानाएं नहीं है. वैसे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर माह में देश के अलग-अलग क्षेत्रों में ठीक-ठाक बारिश होने की उम्मीद है.
इस महीने के पहले हफ्ते में हल्की तेज बारिश, कई जगहों पर गरज के साथ तो कई जगहों पर बूंदाबांदी के रूप में होगी. वैसे दिल्ली समेत एनसीआर में मौसम के साफ बने रहने की आशंका है. हालांकि कहीं -कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
मुंबई में हालात अस्त-वयस्तः
गौरतलब है कि मुंबई में 36 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण यहां पर लोगों का जन-जीवन अस्त-वयस्त हो गया है. मुंबई के निचले इलाकों में लबालब पानी भर गया है और वहां काम-धंधें थप्प हो गए हैं. सड़क एवं अधिकतर रेलमार्गों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.