देश भर में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह-शाम का तापमान पहले से कहीं कम महसूस हो रहा है, और साथ ही मौसम में बदलाव के संकेत भी मिल रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 4 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा. इसके चलते पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तथा म्यांमार तट पर निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. इस समय हवा की गति धीमी है, जिससे कई महानगरों में वायु गुणवत्ता बिगड़ गई है-विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर में.
इस बदलाव के बीच लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है, साथ ही जानकार मौसम की आने वाली चुनौतियों के लिए सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में आइए देशभर के मौसम का पूर्वानुमान जानते हैं-
दिल्ली-एनसीआर में हाल-माहौल
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आज मौसम मुख्य रूप से साफ या आंशिक बादल वाला रहने की संभावना है. रात व सुबह के समय हल्के कोहरे और स्मॉग के छाने की संभावना है, क्योंकि हवा की गति धीमी होने से वायु गुणवत्ता और अधिक बिगड़ सकती है. वास्तव में, रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 366 तक पहुंच गया था - जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. इस दौरान तीन प्रमुख निगरानी केंद्रों में एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया था, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी माना जाता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों (2–5 नवंबर) में हवा की गति थोड़ी बने रहने की संभावना है, लेकिन कोहरा और स्मॉग का असर बना रह सकता है. इसलिए इस दौरान लोग विशेष रूप से सुबह-शाम देर पर घर से बाहर जाते समय अतिरिक्त सावधानी रखें, आवश्यक हो तो मास्क या आवरण का उपयोग करें.
यूपी में मौसम का मिजाज
उत्तर प्रदेश के लिए 3 नवंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम में अधिक बदलाव नहीं दिखने वाला है - बारिश की कोई संभावना नहीं है, न ही तेज झोंकेदार हवाओं का अनुमान है. लेकिन सुबह-शाम हल्के से मध्यम कोहरे के साथ दृश्यता कम हो सकती है. उसी तरह 4 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा.
इस अवधि में तापमान में गिरावट का असर हो सकता है, विशेषकर कोहरे के कारण ठंड अधिक महसूस होगी. ऐसे में लोगों को सुबह-शाम के समय तापमय कपड़ों का उपयोग करना बेहतर रहेगा और जरूरी हों तो कोहरे के समय यात्रा में सावधानी बरतें.
बिहार में अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य हाल
बिहार में अगले 3-4 दिनों तक मौसम सामान्य रहने की संभावना है. किसी बड़ी वर्षा की चेतावनी नहीं है, लेकिन सुबह और देर शाम हल्का कोहरा या धुंध दिखाई दे सकती है. हवा मुख्यतः उत्तर-पश्चिमी दिशा में रहेगी, जिससे ठंड महसूस होगी और तापमान में गिरावट हो सकती है. हालांकि बारिश का डर नहीं है, लेकिन ठंड और दृश्यता में कमी का असर जरूर हो सकता है. ऐसे में आम-जन को विशेष रूप से सुबह-शाम समय बाहर निकलते हुए अतिरिक्त सावधानी रखना चाहिए.
उत्तराखंड में ठंड का असर बढ़ेगा
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों मौसम में तेज बदलाव देखने को मिल रहा है. मैदानी इलाकों में कोहरा छाने के कारण ठंड अधिक महसूस होगी, वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीत लहर के चलते ठिठुरन वाली ठंड बढ़ सकती है. पानी-बारिश का असर कम रहेगा क्योंकि प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. विशेष रूप से 4 एवं 5 नवंबर को पहाड़ी जिलों में बर्फबारी होने के आसार जताए गए हैं.
यही नहीं, आज मैदानी इलाकों में हल्का कोहरा छा सकता है और पर्वतीय इलाकों में शीत लहर महसूस की जा सकती है. इसलिए इस समय राज्य के पर्वतीय जिलों में जाने वालों को विशेष तैयारी के साथ यात्रा करनी होगी और ठंड-से सुरक्षा के उपाय पहले से कर लेने होंगे.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश में भी स्थिति थोड़ी गंभीर है. मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से ऊपरी इलाकों जैसे कि कुल्लू, किन्नौर, लाहौल‑स्पीति में बर्फबारी की संभावना है और निचले क्षेत्रों जैसे शिमला, सोलन, मंडी में बारिश हो सकती है. हालांकि आज के लिए मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन जल्द ही बदलाव आ सकता है. इसलिए हिमाचल की यात्रा या वहां के काम-धंदे को इस बदलाव की दृष्टि से देखें और तैयार रहें.