Weather Update: आज इन 7 राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी, जानें आपके शहर का मौसम पूर्वानुमान! महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट बिजनेस ने सितंबर 2025 में दर्ज की 50% वृद्धि, घरेलू बिक्री 64,946 ट्रैक्टर तक पहुंची एनएचआरडीएफ द्वारा पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफल समापन किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 7 October, 2025 11:19 AM IST
मौसम समाचार

देशभर में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. दिल्ली-नोएडा से लेकर बिहार तक लगातार हो रही बारिश से ऐसा लग रहा है कि सर्दी ने दस्तक दे दी है. सोमवार को हुई झमाझम बारिश के बाद से ही लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में 7 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी रुक-रुककर जारी है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को पानी और ट्रैफिक जाम की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

पंजाब-हरियाणा में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

उत्तर भारत के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ नजर आ रहा है. पंजाब और हरियाणा में सोमवार को कई इलाकों में बारिश हुई. पंजाब के मोहाली, अमृतसर, होशियारपुर, पठानकोट, कपूरथला, जालंधर, बठिंडा और लुधियाना जैसे जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई.

वहीं, हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, फतेहाबाद, रोहतक और कुरुक्षेत्र में भी मौसम ने करवट ली. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से यह बारिश हो रही है और आने वाले दिनों में भी कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है.

उत्तर भारत में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी आज ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने बताया कि 8 अक्टूबर से अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड और बारिश की मार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से जारी बारिश मंगलवार को भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब 7.7 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं. विभाग ने अगले 36 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमालयी क्षेत्रों में हो रही ताजा बर्फबारी के चलते दिल्ली-एनसीआर का तापमान और नीचे जा सकता है.

यूपी में कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में आज का मौसम सुहावना बना रहेगा, लेकिन बारिश और तेज हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं. मौसम विभाग ने वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, गाजीपुर, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बाराबंकी, बरेली, पीलीभीत और मुरादाबाद समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. हालांकि बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में मौसम ठंडा और सुहावना बना रहेगा.

बिहार में भी बारिश का दौर जारी रहेगा

बिहार में भी अगले 2-3 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. खासकर पूर्वोत्तर बिहार के इलाकों- किशनगंज, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और सहरसा में बिजली गिरने की संभावना है. बारिश के चलते राज्य के अधिकांश इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

राजस्थान में भी सक्रिय है पश्चिमी विक्षोभ

पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में सोमवार को तेज बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई. जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और नागौर में दिनभर बादल छाए रहे. वहीं, पूर्वी राजस्थान के जयपुर, दौसा, कोटा और अजमेर में भी गरज-चमक के साथ वर्षा हुई. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन से चार दिनों में मॉनसून की वापसी की प्रक्रिया और आगे बढ़ेगी. हालांकि इस दौरान कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है.

दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर में भी लौट आया मॉनसून

दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 10 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों तक लगातार वर्षा का अनुमान है.

सर्दी की दस्तक और बदलता मौसम

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में जो बारिश हो रही है, वह सर्दी की शुरुआत का संकेत है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवा में नमी बढ़ी है और तापमान में गिरावट आई है. आने वाले दिनों में जब आसमान साफ होगा, तो न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में जल्द ही सुबह और रात में ठंडक और बढ़ने की संभावना है.

ऐसे में उक्त इलाकों के किसान फिलहाल कटाई की गई फसलों को सुरक्षित जगह पर रखें और बारिश या ओलावृष्टि के दौरान खेतों में काम करने से बचें.

English Summary: weather news update today heavy rain and hailstorm alert in 10 states IMD warns farmers
Published on: 07 October 2025, 11:24 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now