मानसून ने देश के लगभग सभी राज्यों में दस्तक दे दिया है, और अभी तक जिन राज्यों में दस्तक नहीं दिया है उन सभी राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में दस्तक दे सकता है. ऐसे में किसान भाई खरीफ फसलों की बुवाई हेतु खेतों की तैयारी कर सकते हैं. समय से खेत की तैयारी करने के अलावा मेड़बंदी जरूर करें. ऐसा करने से बारिश का पानी खेतों में ठहरेगा, जिससे खेत में नमी बनी रहेगी.
अगर मौसम की बात करें तो आगामी 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और गोवा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है, वहीं कई इलाकों में यह बारिश काफी ज्यादा हो सकती है और इसके चलते बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो सकता है.
इसके अलावा, केरल, राजस्थान, बिहार, असम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में भी आज भारी बारिश हो सकती है. इसी बीच, IMD ने कहा एचएआई कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम (Weather systems made across the country)
कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश से सटे भागों पर बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैल रहा है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा पश्चिम राजस्थान पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से दक्षिण हरियाणा, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. एक ट्रफ रेखा महाराष्ट्र तट से उत्तरी केरल तट तक फैली हुई है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. बांग्लादेश और आसपास के इलाके में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि (Possible weather activity during next 24 hours)
अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, गुजरात के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के मध्य भागों, उत्तराखंड, केरल, शेष झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश के साथ एक वहां पर मध्यम बारिश हो सकती है.