Weather Update: मई का लगभग आधा महीना बीत चुका है. देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है. जहां दिल्ली-NCR में गर्मी के बीच हल्के बादल और तेज हवाएं चलने की संभावना है, वहीं राजस्थान के कई जिलों में बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है. इसके उलट बिहार में लू का प्रकोप जारी है और हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज से लेकर 15 मई, 2025 तक दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना जताई गई है.
IMD के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज का मौसम कैसा रहने वाला है. इसके बारे में यहां जानते हैं...
दिल्ली-NCR: गर्मी के साथ तेज हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 से 15 मई के दौरान दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा. आसमान साफ रहने के साथ कुछ जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान सतही हवाएं 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जो कुछ समय के लिए 40 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं. दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
राजस्थान: 8 जिलों में येलो अलर्ट
राजस्थान के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखा गया है. मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के 8 जिलों — भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा, उदयपुर, सवाई माधोपुर और पाली — में येलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. रविवार को भी कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश दर्ज की गई थी. अगले 2-3 दिन तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है. किसानों और यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखें और सतर्क रहें.
बिहार: लू से बेहाल जनता
बिहार में गर्मी अपने चरम पर है. मौसम विभाग ने पटना, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, भागलपुर, छपरा और बांका जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. 15 मई तक पछुआ हवाएं 8 से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे मौसम और अधिक शुष्क बने रहने की संभावना है. लोगों से आग्रह किया गया है कि वे दोपहर के समय घर से बाहर न निकलें और खूब पानी पिएं.