मूसलाधार बारिश इनदिनों कई राज्यों में हो रही है. इसकी वजह से देश के कई इलाकों में जल जमाव भी हो गया है. मौसम विभाग ने भी अगले 4 दिन दिल्ली सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 3 अगस्त से लेकर 5 अगस्त तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है. मानसून सीजन की शुरुआत दौर में बारिश की जो कमी देखने को मिल रही थी उस कमी की अब भरपायी होती नजर आ रही है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने मानसून के बाकी बचे सीजन यानी अगस्त और सितंबर के दौरान देशभर में सामान्य बारिश होने का अनुमान लगाया है. अगले 24 घंटों में उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिण बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना और सौराष्ट्र और कच्छ के हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश देखी जा सकती है.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
मानसून ट्रफ की अक्षीय रेखा अब उत्तर दिशा की ओर बढ़ रही है तथा राजस्थान के उत्तरी भागों से उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए मणिपुर तक जा रही है. पूर्वोत्तर और उससे सटे मध्य प्रदेश के भागों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. असम के मध्य भागों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित है. तीसरा, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मिडिल-लेवल पर आंध्र कोस्ट से बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान हुई मौसमी गतिविधियां
बीते 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई. पंजाब के उत्तरी हिस्से, राजस्थान के हिस्से, कोंकण व गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश के हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी देखी गई. इसके अलावा, गुजरात, विदर्भ, उप-हिमालयन पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर राज्यों और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश रिकॉर्ड हुई. तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आतंरिक कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहा. इस बीच, देश के बाकी हिस्सों में बहुत हल्की बारिश देखी गई.
अगले 24 घंटों का मौसम पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी राजस्थान, उत्तरी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिणी गुजरात, कोंकण व गोवा तथा तटीय कर्नाटक के हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ बाकी क्षेत्रों में मध्यम वर्षा के आसार हैं. अगले 24 घंटों में उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिण बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना और सौराष्ट्र और कच्छ के हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश देखी जा सकती है. जबकि, रायलसीमा, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक का मौसम शुष्क होगा. वहीँ, देश के बाकी जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिलेगी.