Weather Update: भारत के विभिन्न राज्यों में जनवरी की पहली तारीख से ही घने कोहरे व शीतलहर का कहर जारी है. देखा जाए तो बीते कुछ दिनों से दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा के विभिन्न इलाकों में ठिठुर बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरा और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा हरियाणा-चंडीगढ़ में 16 और 17 जनवरी, 2024 को अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी है.
वहीं, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई आज की मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में जानते हैं-
घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में घने कोहरे के साथ ठंड में बढ़ोतरी की चेतावनी जारी की गई है. अनुमान है कि रात और सुबह में कुछ से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाके में घने कोहरे के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
न्यूनतम तापमान का पूर्वानुमान और शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो महीनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है. लेकिन आज महाराष्ट्र और गुजरात के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब के कुछ हिस्सों में गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: देशभर में शीतलहर का कहर जारी, हरियाणा-दिल्ली समेत इन राज्यों में और बढ़ेगी ठंड
उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. IMD का यह भी कहना है कि आज उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है.