भारत के ज्यादातर राज्यों में सर्दी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. देखा जाए तो बीते कुछ दिनों से कई बड़े शहरों में बारिश का सिलसिला अभी तक जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि ज्यादातर राज्यों में आज हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक केरल, माहे और तमिलनाडु के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है.
वहीं, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा दक्षिण असम और मेघालय में आज बारिश के साथ तेज हवाएं, बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. आइए ऐसे में जानते हैं कि अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
इन राज्यों में आज होगी बारिश
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, केरल और अन्य कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा नागालैंड, मणिपुर और पूर्व में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
दिल्ली में आज का मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज दिल्ली के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकता है. अनुमान है कि दिल्ली अभी कुछ दिनों तक बारिश नहीं होने की संभावना है. IMD के अनुसार, 28 अक्टूबर से दिल्ली के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहने की आशंका है और साथ ही पांच दिन के बाद दिल्ली में कोहरे की दस्तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें: बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में बदलेगा मौसम, बारिश होने की आशंका, जानें आपके यहां कैसा रहेगा वेदर?
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहने की संभावना है. लेकिन गाजियाबाद , लखनऊ और अन्य कई जिलों में आज तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. अनुमान है कि अगले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है.