Weather Forecast Today: उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में इस समय प्रचण्ड गर्मी पड़ रही है. देखा जाए तो देश की राजधानी नई दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लू चल रही है और साथ ही तापमान भी सामान्य से काफी अधिक बना हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की रफ्तार तेजी की साथ आगे बढ़ रही है.
वही, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम समेत अन्य कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. यहां जानें अपने शहर के मौसम का हाल...
दिल्ली में कब होगी मानसून की दस्तक
जैसा कि आप जानते हैं कि इन दिनों दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है और अभी दिल्ली में मानसून की बारिश होने की कोई संभावना नहीं बन रही है. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में अभी शुष्क उत्तर- पश्चिमी हवाएं चल रही है. वही, अगर हम दिल्ली-NCR में तापमान की बात करें, तो दिल्ली में अभी पारा लगभग 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. अनुमान है कि दिल्ली में मानसून की एंट्री 18-20 जून के आस-पास हो सकती है जिसके बाद दिल्ली के तापमान व गर्मी में थोड़ी कमी दर्ज की जा सकती है.
बंगाल में मॉनसून की एंट्री
भीषण गर्मी की मार झेल रहे भारत के कई राज्यों को जल्द ही राहत मिलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि कोलकाता समेत अन्य कई जिलों में मानसून की बारिश शुरू हो सकती है. अनुमान है कि अगले 5 दिनों में पश्चिम बंगाल में गरज के साथ बारिश होने के आसार है. साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई अपडेट के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भारी भारी बारिश हो सकती है और 14-16 जून, 2024 के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
लू चलने की चेतावनी
IMD के द्वारा जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 42-46°C तक बने रहने की पूरी संभावना है. इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, ओडिशा में लू चलने की संभावना है.