अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में देश के कई राज्यों के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, 4 से 5 अक्टूबर तक पूर्वी, पश्चिमी, उत्तर इलाकों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं, दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों में मौसम संभवत शुष्क रहेगा. लेकिन कुछ जगहों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. रविवार और सोमवार को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. आने वाले दो-दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा. तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
अगले 24 घंटों में जानें कैसा रहेगा मौसम?
अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक समेत गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, झारखंड और उत्तरी ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश से भारी बारिश हो सकती है.
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, नागालैंड, बिहार, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मराठवाड़ा, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभवना है.
पूर्वी भारत में मौसम
30 सितंबर-04 अक्टूबर के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार में वर्षा की संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, 01-03 अक्टूबर एवं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही ओडिशा-पश्चिम बंगाल और आसपास के बांग्लादेश तटों पर 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक की तेज़ हवाएं चलेंगी. वहीं तटीय इलाकों में समुद्र की स्थिति खराब होने की संभावना है.
पश्चिम भारत में मौसम
कोंकण, गोवा में भारी वर्षा होने की संभावना है. कुछ स्थानों में आंधी तूफान के साथ और बिजली गिरने की आशंका है. मध्य महाराष्ट्र में 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है. वहीं 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, गोवा-कर्नाटक तटों के साथ-साथ पूर्व-मध्य अरब सागर में 45-55 किमी प्रति घंटा होने की संभावना है. अगले 24 घंटों में 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
दक्षिण भारत में मौसम
तमिलनाडु के घाट क्षेत्र, आंतरिक कर्नाटक समेत तटीय कर्नाटक और केरल और माहे में 30 सिंतबर से 1 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है. वहीं, तटीय कर्नाटक और केरल में आज अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
मध्य भारत में मौसम
छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 30 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं कुछ स्थानों में आंधी और बिजली गिरने के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- IMD Rainfall Alert: मानसून की विदाई से पहले कई राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका, पढ़ें IMD की चेतावनी
पूर्वोत्तर भारत के मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 01-03 अक्टूबर तक अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों में बूंदाबांदी हो सकती है.