Weather Update : उत्तर भारत में फरवरी महीने के अंत में ही गर्मी लोगों को सताने लगी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भारत में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ने की संभावना है. जहां होली के दिनों पर गर्मी पड़ना शुरू होती थी, वहीं इस बार होली से कई दिनों पहले से ही तापमान लगातार वृद्धि देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कई राज्यों में भी आज तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. तो आइए आज की मौसम से जुड़ी अपडेट के बारे में जानते हैं...
दिल्ली में बढ़ेगा तापमान
आज यानी शनिवार के दिन दिल्ली और इसके आस-पास से सटे इलाकों में बीते दिनों से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. आसमान पूरी तरह से साफ रहने के आसार हैं. लेकिन वहीं मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों के लिए 26,27 और 28 फरवरी के दिन कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ बादल भी छाए रहने की संभावना जताई है.
मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, आज कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और कुछ हिस्सों में हल्की/मध्यम पृथक से छिटपुट वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा 25-27 फरवरी को मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
मौसम विभाग ने यह भी जानकारी साझा की है कि 2 मार्च, 2023 के दिन पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की से छिटपुट वर्षा होने की भी संभावना है. इसके अलावा 1 मार्च को कश्मीर घाटी में सहित हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भी भारी वर्षा होने की संभावना है.
अधिकतम तापमान पर पूर्वानुमान
IMD की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इसके बाद मौसम में किसी तरह की कोई बदलाव की स्थिति नहीं बनने की संभावना है.
बता दें कि अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात राज्य में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. हालांकि, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः इन राज्यों में सूरज बढ़ा रहा तपिश, कई जगहों पर बारिश के आसार, जानिए आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम
इन शहरों में छाया कोहरा
भारत के कई हिस्सों में अभी भी सुबह और शाम के समय कोहरे की स्थिति बनी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, आज भी ओडिशा में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा देखा गया है. इसके अलावा ओडिशा और इसके पास के इलाकों में अभी हल्की सर्दी का एहसास जारी है.