Weather update today, 5 February 2023: उत्तर भारत के लोगों को फरवरी महीने की शुरुआत होते ही दिन में कड़ी धूप के दर्शन होने लगे हैं. हालांकि अभी भी रात के वक्त ठंड का दौर जारी है लेकिन धूप निकलने की वजह से दिन के समय लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. वहीं पहाड़ी राज्यों से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से अभी भी तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी ठंडी खत्म नहीं गई है और अगले सप्ताह एक बार फिर से ठंड की वापसी हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के राज्यों में हवाएं एक बार फिर से वापसी करेंगी और मौसम के तापमान में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों से दिन के समय कड़ी धूप नजर आ रही है. इससे दिल्ली वासियों को ठंड से राहत मिली हुई है. आज यहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
जानें, अपने राज्य के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी कोहरे की स्थिति देखने को मिल सकती है.
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. दिन में जहां तेज धूप लोगों को चुभने लगी हैं तो वहीं रात के वक्त लोगों को ठंड अब भी परेशान कर रही है. वहीं राज्य में मौसम साफ रहने के साथ ही तेज हवाएं चलने के आसार हैं.
राजस्थान में अगले तीन-चार दिनों तक मौसम साफ रहने और तेज सर्द हवाएं चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः मौसम विभाग ने 21 जनवरी से इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी
आज तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों, दक्षिण केरल और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है.
झारखंड में एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में एक-दो दिन मौसम ठंडा रहने का आसार है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी.