Weather Update: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत से सर्दी ने अब अलविदा कहना शुरू कर दिया है. आलम ये है कि फरवरी महीने से ही गर्मी का एहसास होने लगा है. कई राज्यों के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के लिए जारी मौसम विभाग का पूर्वानुमान-
दिल्ली में छाया कोहरा, हवा हुई बेहद खऱाब
दिल्ली-एनसीआर का मौसम एक बार फिर से बदल गया है. यहां कोहरे की चादर नजर आने लगी है. आज शनिवार की सुबह भी यहां की शुरुआत कोहरे से हुई. मौसम विभाग की मानें तो यहां आज का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगर बात प्रदूषण की करें तो यहां की हवा बेहद खराब हो गई है. दिल्ली में आज भी औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार 366 AQI रिकॉर्ड किया गया है.
मुंबई में पड़ रही अभी से ही झुलसा देने वाली गर्मी!
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में मार्च में पड़ने वाली गर्मी का एहसास फरवरी से ही होने लगा है. फिलहाल मुंबई में मौसम में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है. यहां दिन में तेज धूप निकल रही है जिससे झुलसा देने वाली गर्मी जैसे हालात बन गए हैं. हालाकिं रात में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने मुंबई की आबोहवा में रविवार यानी 19 फरवरी तक इसी तरह तपिश बने रहने की संभावना जताई है. यहां का अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. यहां गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार यानी 20 फरवरी से तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हल्का घना कोहरा छाया हुआ है. जबकि दिन के वक्त तेज धूप के कारण गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो यहां फरवरी महीने के अंत तक तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच सकता है. यानी फरवरी से ही गर्मी अपना तेवर दिखाना शुरू कर देगी.
ये भी पढ़ेंः दिन में कड़ी धूप, सुबह-शाम ठंड का आलम, जानें कब तक रहेगा मौसम का ऐसा हाल