अप्रैल महीने की शुरुआत भीषण गर्मी के साथ हुई थी लेकिन हर दिन मौसम का मिजाज बदलता रहा. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पूरे महीने लोगों ने कभी चिलचिलाती धूप तो कभी ठंडी हवाओं व बारिश का एहसास किया. वहीं, उत्तर भारत में कई जगहों पर जमकर बारिश हुई. अब आज यानी कि शनिवार को देश में मौसम का हाल कैसा रहेगा, आइये इसके बारे में विस्तार से जानें.
इन इलाकों में चक्रवाती तूफान के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के चलते दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक मौसम बदलता रहेगा. हवा व गरज के साथ इन इलाकों में छींटे पड़ सकते हैं. अगले हफ्ते तक मौसम का तापमान 35 डिग्री से नीचे रहेगा. वहीं, पंजाब और उसके आसपास के इलाकों में आज चक्रवाती तूफान आने की भी संभावना है. मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवा चलने के आसार हैं. इसके अलावा, बिहार के कुछ इलाकों में भी चक्रवात का असर देखने को मिल सकता है. पटना और उसके आसपास के क्षेत्रों में आज तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी देखें-
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान
वहीं, उत्तर प्रदेश की बात करें तो इसके कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, झारखंड, तमिलनाडु और केरल के कुछ जगहों पर भी तेज बारिश हो सकती है. वहीं, सिक्किम, ओडिशा और रायलसीमा के इलाकों में बूंदाबूंदी के आसार हैं. इसके अलावा, विदर्भ के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, मराठवाड़ा, उत्तराखंड और अंडमान-निकोबार में भी अगले 24 घंटों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि मई की शुरुआत में देश के कई इलाको में लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.