मिनी दाल मिल और पावर वीडर समेत 5 कृषि यंत्रों पर मिल रही है भारी सब्सिडी, जानें पूरी आवेदन प्रक्रिया उत्तर से दक्षिण तक मौसम का कहर! 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम देसी गायों की डेयरी पर मिलेगी ₹11.80 लाख तक की सब्सिडी, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 30 October, 2019 10:47 AM IST

अक्टूबर माह समाप्त होने के कगार पर है. लेकिन देश के कई इलाकों में मानसून अभी भी पूरी तरह से सक्रिय है. मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु के तटीय इलाकों में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. यहां क्यार तूफान लोगों को अपना कहर बरसा रहा है. जिसके मद्देनजर प्रशासन ने 15 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से 6 जिलों- तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, थेनी, विरुधुनगर, वेल्लोर और रामनाथपुरम में सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने कर्नाटक के कुछ हिस्सों के लिए नारंगी और पीले रंग के अलर्ट जारी किया है. हालांकि, तटीय कर्नाटक के लिए बुधवार तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. क्यार तूफान की वजह से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों के दौरान होने वाली मौसमी गतिवधियों के बारे में

देश भर में बने मौसमी सिस्टम

हिन्द महासागर पर एक गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस सिस्टम से एक ट्रफ तमिलनाडु तक बना है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मेघालय के ऊपर जबकि एक चक्रवाती सिस्टम जम्मू कश्मीर के ऊपर हवाओं में बना हुआ है. सुपर साइक्लोन क्यार पश्चिमी दिशा में ओमान और दक्षिणी यमन के तटों की तरफ आगे बढ़ रहा है.

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. मध्य प्रदेश के भी दक्षिणी भागों में मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई. मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. तेलंगाना, दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहीं.

अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम

अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल, तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. लक्षद्वीप में भी कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा के आसार हैं. मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, दक्षिणी मध्य प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, जम्मू कश्मीर, गुजरात में एक-दो स्थानों पर गरज और हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण खराब से बेहद खराब श्रेणी में बना रहेगा. दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं होगी. यह अगले 48 घंटों तक सामान्य से ऊपर बना रहेगा.

English Summary: Weather forecast: red alert for heavy rains in these areas, schools and colleges closed
Published on: 30 October 2019, 10:51 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now