मौसम के मिज़ाज में आए दिन परिवर्तन देखने को मिल रहा है. देश में एक ओर जहां गर्मी से लोग बेहाल हैं. वहीं कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD की मानें तो अगले 4 से 5 दिन मध्यक प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है.
वहीं दिल्लीवासियों को 16 अप्रैल के बाद गर्मी से थोड़ी सी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह में 16 अप्रैल को दिल्ली के कुछ इलाके में हल्की बारिश भी हो सकती है. वही 12 से 16 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण आकाश में बादल छाए रह सकते हैं.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे क्षेत्र पर है. झारखंड और आस-पास के क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश पर है. दक्षिण मध्य प्रदेश पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक निम्न दबाव की रेखा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु से होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक जा रही है.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे क्षेत्र पर है. झारखंड और आस-पास के क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश पर है.
दक्षिण मध्य प्रदेश पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक निम्न दबाव की रेखा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु से होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक जा रही है.