उत्तर भारत के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी जारी है एवं आसमान में कोहरा भी छाया नजर आ रहा है. वहीं कश्मीर और हिमाचल के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ चुका है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अभी और सर्दी बढ़ने की संभावना जताया है. ऐसे में निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश के विभिन्न भागों पर बने मौसमी सिस्टम ( Weather Forecast for December 24, 2020 Across India)
पिछले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी वर्षा हुई है. तमिलनाडु और केरल में भी कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गई. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों, बिहार और उत्तर-पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाले का प्रकोप आज भी बना रहा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, आंतरिक ओडिशा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में शीत लहर का प्रकोप जारी रहा. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंचा.
सम्पूर्ण भारत का 24 दिसम्बर, 2020 का मौसम पूर्वानुमान (Expected Weather Forecast for December 24, 2020 Across India)
अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगामी 24 घंटों के दौरान भी पाला पड़ने की उम्मीद है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और मेघालय के कुछ इलाकों में घने कोहरे की संभावना है. तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.