राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है जिसका प्रभाव उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में बारिश के भी आसार हैं. दरअसल, केरल, तमिलनाडु, पुदुच्चेरी और पश्चिम बंगाल में बादलों की गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि, जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है.
वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून 15 अक्तूबर की सामान्य तारीख के चार दिन बाद गुरुवार को भारत से वापस लौट गया है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून 25 सितंबर को देश से हटना शुरू हुआ था. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, 20 और 21 अक्टूबर को पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि, अगले दो से तीन दिनों के लिए लक्षद्वीप, दक्षिणपूर्व अरब सागर और मध्य अरब सागर में मछुआरों को चेतावनी दी गई है.
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश के तापमान में पिछले कुछ दिनों में गिरावट आई है. लोगों को इन दिनों प्रदेश में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है, उसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा. अगले 4-5 दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, एक हफ्ते के बाद सर्दी का असर दिखना शुरू हो जाएगा, और मौसम ठंडा होने लगेगा.
हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, 20 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है. उत्तर हरियाणा से लेकर दक्षिण और दक्षिण पूर्व के साथ-साथ पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा में मौसम आने वाले कुछ दिन शुष्क ही रहेगा. वहीं, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश ने मौसम में ठंड बढ़ा दी है. अब सुबह-शाम के साथ-साथ दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
दिवाली से पहले राजस्थान में सर्दी की दस्तक हो चुकी है. मौसम विभाग ने 21 अक्टूबर से प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव की चेतावनी जारी की है. दो से तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगह पर हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश होगी. दरअसल, उत्तर पश्चिम राज्य में 21व 22 अक्टूबर से एक नया सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है. इसके बाद गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चुरू जिले में हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 20 और 21 अक्टूबर को मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 22 अक्टूबर को एक बार फिर बूंदाबांदी की संभावना है. आंशिक बादल छाएंगे. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है. 23 और 24 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है.