Weather Forecast Latest Updates: आजकल मौसम के मिजाज में अचानक से परिवर्तन देखने को मिल रहा है. दरअसल मुंबई में बीते कई दिनों से लगातार बारिश जारी है. भारी बारिश की वजह से मुंबई के कई क्षेत्रों में पानी भर चुका है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेज बारिश होने की वजह से चेंबूर में कुछ झोंपड़ियों पर दीवार गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं बीते कई दिनों से धूप की तपिश से जल रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सोमवार को राहत मिली है.
दिल्ली-NCR के कई क्षेत्रों में सुबह से ही भारी बारिश (Delhi-NCR Rainfall) हो रही है. गौरतलब है कि IMD ने भी चेतावनी जारी करते हुए भारी बारिश की पहले ही संभावना जताई थी. दरअसल IMD ने बताया था कि उत्तर भारत के कई राज्यों में 18-21 जुलाई के बीच में तेज बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली-NCR में बारिश की वजह से तापमान में भी काफी गिरावट आई है. इसके अलावा, मौसम विभाग (IMD) ने हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश (Rain) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
मानसून की अक्षीय रेखा अब बीकानेर, अलवर, इटावा, सुल्तानपुर, मुजफ्फरपुर, कूच बिहार, तेजपुर होते हुए नागालैंड की तरफ जा रही है. उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्र में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा महाराष्ट्र तट से उत्तरी केरल तट तक फैली हुई है. 21 जुलाई के आसपास उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
पंजाब, शेष उत्तर प्रदेश, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, केरल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़, राजस्थान के पूर्वी हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और लद्दाख में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.